महाकुंभ में डूबते लोगो को बचाएगा लाइफ ब्वॉय रोबोट
दिव्यता और भव्यता के साथ साथ इस बार सुरक्षित कुंभ को संपन्न करवाने की बड़ी जिम्मेदारी मेला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार के कंधों पर है जिसके चलते तमाम तरह के उपक्रम इस बार आगामी महाकुंभ को सुरक्षित बनाने के लिए किए जा रहे हैं। आस्था की डुबकी लगाने इस बार लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान करवाने को लेकर सरकार और प्रशासन बेहद संजीदा है और क्राउड के दौरान त्रिवेणी में डुबकी लगाते वक्त किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए भी सभी पहलुओं पर फोकस किया जा रहा है। गंगा घाटों पर जल पुलिस , एनडीआरफ,एसडीआरएफ, के साथ अब लाइफ बॉय रोबोट को भी तैनात किए जाने की योजना पर मंथन किया जा रहा है जिससे आपात स्थितियों में लोगों को समय रहते डूबने से बचाया जा सके मेला प्रशासन को इस वर्ष के महाकुंभ में डूबते लोगो को बचाने के लिए तैयार किए गए रोबोट को जल पुलिस के बेड़े में शामिल करने के लिए मुंबई की कंपनी ने अप्रोच किया है जिसका आज संगम पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के सामने कंपनी ने डेमोंस्ट्रेशन कर इसकी खूबियां के बारे में बताया और दिखाया। दृश्य में आप देख सकते है किस तरह से वायरलेश से कंट्रोल होने वाले इस रोबोट से लोगो की जिंदगियों को बचाया जा सकता है। मुंबई की कंपनी का दावा है कि ये लाइफ ब्वॉय रोबोट 150 किलो तक की क्षमता वाले लोगों को सुरक्षित बचाने में कारगार है पानी में ये 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ डूबते व्यक्ति के पास पहुंच सकने में सक्षम है और 7 किलोमीटर की रफ्तार के साथ 150 किलो तक के लोगों को बचा कर वापस लौट सकता है। पूरी तरह वायरलेश ये रोबोट की रेंज लगभग 1 किलोमीटर की बताई जा रही है और इसकी बैटरी 1 घंटे तक चलेगी। रोबोट की अनुमानित कीमत 7 से 8 लाख रुपए तक बताई जा रही है अब देखने वाली बात होगी कि अपने डिमांस्ट्रेशन में अगर कंपनी मेला प्राधिकरण को सभी पहलुओं पर संतोषजनक उतरती है तो इसे जल्द महाकुंभ के मेले में जल पुलिस के साथ तैनात किया जा सकता है