किसान सभा व सीटू युनियन ने 22 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड युनियन सीटू के जिला समिति बालाघाट द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत २२ सूत्रीय मांगों को लेकर म.प्र किसान सभा व सीटू युनियन के तत्वाधान में वारासिवनी पार्टी कार्यालय के समक्ष सभा एवं रैली निकालकर देश के प्रधानमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान किसान सभा व सीटू युनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक व किसानों के साथ अन्याय व शोषण किया जा रहा है। सरकार द्वारा निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर काफी समय से शासन-प्रशासन से मांग की जा रही है। लेकिन इस ओर कोई अमल नहीं किया जा रहा है