प्राचार्य हत्याकांड की CBI जांच की मांग कायस्थ समाज ने सौंपा ज्ञापन
बीते 6 दिसंबर को गुरु शिष्य की परम्परा को कलंकित करते हुए हायर सेकंडरी धमौरा के 12 वीं के छात्र ने प्राचार्य एस के सक्सेना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया था इस घटना को लेकर बीते रोज शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकालकर शिक्षकों की सुरक्षा और मृतक प्राचार्य को शहीद का दर्जा देने की मांग की थी छतरपुर कायस्थ समाज ने कलेक्टर पार्थ जायसवाल से मुलाकात कर मामले की सीबीआई जांच कराने और पीड़ित परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति देने और मामले की निष्पक्ष जांच होने तक धमौरा में पदस्थ समस्त शिक्षकों स्थानांतरण करने की मांग प्रमुखता से उठाई गई उपरोक्त गंभीर मामले में छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल का कहना है कि पीड़ित परिवार के आवेदन पत्र पर निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की जाएगी पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता भी प्रदान की जाएगी ज्ञापन सौंपने के दौरान कायस्थ समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे
