विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन सिंह शेरपुर को मिला अपार समर्थन
जावरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन सिंह शेरपुर को मिला अपार समर्थन विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में बढ़ चढ़कर मिलने बच्चे बूढ़े और महिलाओं की होड़ दिखाई दी वही अनेको जगह स्वागत सत्कार भी किया गया वैसे तो जावरा विधानसभा का नाम पूरा देश जानता है जिवन सिंह शेरपुर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की अपनी जावरा विधानसभा पूरे हिंदुस्तान में जानी जाती है मैं इस विधानसभा क्षेत्र की धरती पर पैदा हुआ और इसी धरती मां के आशीर्वाद के कारण आप सब के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहा हुं आपका बेटा आपका भाई अगर विधानसभा पहुंचता है तो इस विधानसभा में जो 75 सालों में नहीं हुआ पांच सालों में कर के बताउंगा अगर नहीं कर पाउ तो अगली बार गावं में मत आने देना वही उन्होने कहा कि आप ने दोनों राजनैतिक पार्टियों को वोट देकर के देख लिया एक बार मुझे कर के देखिए।
खेत सड़क के जर्जर रास्ते और शिक्षा को लेकर भी बोले शेरपुर
शेरपुर ने कहा कि अगर आपके घर से खेत तक जाने वाले रास्ते खराब है और उनको सुधारना है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए आपकी फसल खराब हो जाती है और उसका उचित मुआवजा नहीं मिलता है जितना नुकसान हुआ है उतना ही मुआवजा मिले तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए गांव में कई सारी मूलभूत सुविधा रहती है जिससे आप गांव में कई सारी मूलभूत सुविधा से वंचित रह जाते हैं हर कार्य को पूरी करवाने की जवाबदारी मेरी है शिक्षा आप को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और रोजगार चाहिए तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।
शेरपुर का क्षेत्रवासियों ने आत्मीय स्वागत किया वही जन संपर्क के दौरान जीवन सिंह शेरपुर को लोगों का भारी जन समर्थन मिल रहा है।