जैत पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 18 लीटर देशी शराब(विसलरी वोतल में) के साथ किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,जनपद मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जैत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त राजन पुत्र स्व0 मान सिंह निवासी ग्राम न0 रामताल थाना जैत मथुरा उम्र करीब 54 वर्ष को कुल मय 18 लीटर देशी शराब (एक विसलरी वोतल में) के साथ सुनरख से रामताल की तरफ से दिनाँक 21.03.2024 गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राजन उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0- 0117/2024 धारा 60 आब0अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पताः-
राजन पुत्र स्व0 मान सिंह निवासी ग्राम न0 रामताल थाना जैत मथुरा उम्र करीब 54 वर्ष
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं 0117/2024 धारा 60 आबकारी थाना जैत जनपद मथुरा
बरामदगी का विवरणः-
18 लीटर देशी शराब (एक विसलरी वोतल में)
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
थानाध्यक्ष श्री अजय वर्मा – थाना जैत जनपद-मथुरा
उ0नि0 श्री राकेश कुमार – थाना जैत जनपद-मथुरा
है0का0 1818 अशोक शर्मा – थाना जैत जनपद-मथुरा