पीपलूंद में जलझूलनी एकादशी के पर्व पर शोभायात्रा निकाली, जलविहार के लिए निकले बैवाण
जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे में सर्व समाज के द्वारा सोमवार को जलझूलनी एकादशी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया | इस पर्व पर बाबा रामदेव जी, गोपीनाथ जी, चारभुजा नाथ, गोपाल जी महाराज, व नरसिंह देव, सहित सभी बैवाणों को सजा धजा कर | पालेशवर महादेव मंदिर पर स्थित कमल सागर तालाब पर सभी बैवाणों को जलविहार के लिए ले जाया गया। जहां पर सभी बैवाणों को जलविहार करवाकर, पूजा अर्चना कर महाआरती की गई | इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा डीजे एवं हारमोनियम पर भजन गाते बजाते व नाचते हुए जलझूलनी एकादशी के पावन पर्व पर धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मे शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा पीपलूंद कस्बे के मेंन बाजार, से रावला चौक, गणेश जी का चबूतरा, देव जी का थड़ा, तेली मोहल्ला, रेगर मोहल्ला, सहित विभिन्न मार्गो से होते हुए शोभायात्रा निकाली | शोभायात्रा मे बाबा रामदेव जी के बैवाण के दौरान रेगर समाज के द्वारा हारमोनियम ढोलक पर भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान सभी बैवाण देर रात तक अपने-अपने मंदिरों में पहुंचे। शोभायात्रा में सर्व समाज के ग्रामीण मौजूद रहे |