या हुसैन की याद में निकले ताजिए मोहर्रम पर्व समाज जनों ने मनाया धूमधाम से
शाजापुर जिले के सलसलाई में मोहर्रम पर्व बड़े ही धूमधाम से समाज जनों के द्वारा मनाया गया इस दौरान मोहर्रम कमेटी के द्वारा हुसैनी चौक से मोहर्रम प्रारंभ किया जहां नगर के प्रमुख मार्गो से होते हैं मोहर्रम का जुलूस अपने स्थल पर पहुंचा मोहर्रम जुलूस में अखाड़ा उस्तादों के द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाए साथ ही समाज जनों के द्वारा जगह-जगह मोहर्रम जुलूस का स्वागत किया वह ग्राम पंचायत सरपंच प्रहलाद सिंह मेवाड़ा के निवास पर भी मोहर्रम कमेटी के सदर समसुद्दीन मेंव उप सदर अखिल मेंव का साफा बांधकर स्वागत किया