खजुराहो में विधायक ने सचिव को तत्काल कराया अटैच, राशन पर्ची बांटने के दौरान रिश्वत लेने का आरोप, जमकर लगाई क्लास
राजनगर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत ललपुर मे विधायक अरविंद पटेरिया बीते दिन पहुंचे थे जिसका वीडियो आज वायरल हुआ हैं वीडियो में विधायक ने जब ग्रामीणों से पूछा कि कोई आपसे पैसे तो नहीं मांगता हैं,तो ग्रामीणों ने विधायक को सचिव द्वारा 500 और 1000 रुपये लेने की बात कही जिसके बाद विधायक अरविंद पटेरिया ने तत्काल सचिव प्रमोद दुबे को जनपद सीईओ से बोलकर तत्काल अटैच करवाया दिया वही ललपुर ग्राम में विधायक अरविंद पटेरिया शासन द्वारा बनाई गई राशन पर्ची को बांटने पहुंचे थे, पर्ची वितरित करने के दौरान विधायक ने ग्रामीणों से बात करते हुए पूछा की राशन पर्ची के लिए किसी को कोई पैसा तों नहीं दिया तों वही गाँव बालो ने विधायक को बताया की सचिव बंटी ने कई लोगो से 500 से 1000 रूपए तक लिए तों जिसके बाद विधायक अरविंद्र पटेरिया ने सचिव प्रमोद दुबे को जमकर फटकार लगाई और कहा खुलेआम पैसा मंगाते हो सरकार द्वारा तनख्वाह भी मिलती हैं और जनपद सीईओ राकेश शुक्ला को फोन लगाकर तत्काल प्रभाव से जनपद अटैच करने को कहा और सभी अधिकारियो को हिदायत दी की उनकी विधानसभा मे किसी भी भ्रष्टाचार की गतिविधि को पनपने नहीं दिया जाएगा तथा और जो भी अधिकारी भ्रष्टाचार मे संलिप्त पाया गया तों उसका यही अंजाम होगा
