26 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

एमबीए के बाद बैंकिंग सेक्टर में जॉब की अपार सम्भावनाएं

एमबीए के बाद बैंकिंग सेक्टर में जॉब की अपार सम्भावनाएं

राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के एमबीए विभाग द्वारा बैंकिंग क्षेत्र में एमबीए करने के बाद जॉब के अवसर विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि वक्ता नेहा शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि एम.बी.ए. महत्वपूर्ण डिग्री है, यह डिग्री हासिल करने के बाद बैंकिंग सेक्टर जॉब के लिए ओपन हो जाता है।
रिसोर्स परसन नेहा शर्मा उप-प्रबंधक एचडीएफसी बैंक, मथुरा ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्र-छात्राओं को बताया कि एम.बी.ए. करने के बाद सीधे ब्रांच मैनेजर के पद पर जॉब मिल सकता है। इतना ही नहीं एम.बी.ए. उत्तीर्ण करने के बाद बैंकिंग क्षेत्र में सीनियर एसोसिएट, सीनियर बिजनेस एनालिस्ट, रिसर्च एनालिस्ट जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी जॉब के अवसर सर्च किए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर आप नौकरी की सुरक्षा, करियर में उन्नति, बेहतर अवसर और कई अतिरिक्त भत्तों की तलाश में हैं तो एमबीए के बाद सरकारी नौकरियां आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती हैं। एमबीए के बाद सरकारी नौकरियां बैंकिंग, वित्तीय सेवा, बीमा आदि कई अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध हैं। आरबीआई, एसबीआई, एनएमडीसी और अन्य शीर्ष संगठन भी विभिन्न पदों के लिए एमबीए करने वाले अनुभवी पेशेवरों को नियुक्त करते हैं।
उप-प्रबंधक नेहा शर्मा ने बताया कि बैंकों को अपनी ह्यूमन रिसोर्स एक्टिविटीज़ को संभालने के लिए एक पर्सनल ऑफिसर की आवश्यकता होती है। बैंकों में इन ऑफिसर्स के कुछ प्रमुख कार्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था करना, भत्तों को डिजाइन करना, कर्मचारियों की पोस्टिंग या स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति लाभ वितरण, प्रचार अभ्यास आयोजित करना और कर्मचारियों के प्रदर्शन की निगरानी करना है। एमबीए करने के बाद उम्मीदवार राष्ट्रीय स्तर पर बैंक मं कार्मिक अधिकारी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एमबीए के बाद बैंकिंग सेक्टर में काफी अच्छा करियर स्कोप है। वर्तमान में उक्त क्षेत्र में लाइबिलिटीज प्रोडक्ट मैनेजर, कार्ड्स मैनेजर आदि पद भी सृजित हुए हैं, इसलिए ट्रांजेक्शन बैंकिंग, कार्पोरेट बैंकिंग, कम्प्लायंस, होल सेल रिस्क, क्रेडिट रिस्क, ट्रेजरी आदि विभागों में भी एमबीए करके उच्च पैकेज पर सरकारी और निजी सेक्टर में जॉब हासिल किए जा सकते हैं। बैंकिंग के इन्फार्मेशन सिस्टम मैनेजमेंट में भी एमबीए करने के बाद जॉब प्राप्त हो रहे हैं। अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने अतिथि वक्ता का आभार माना।

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles