शाजापुर — ग्राम मुल्लाखेड़ी में शुक्रवार को करीबन 3 बजे पति ने पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी की हत्या कर दी। घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर मौका मुआयना किया और आरोपी को राउंड अप किया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और मामले की विवेचना की जा रही है।दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। गुरुवार रात से ही दोनों में विवाद हो रहा था और उसके बाद आरोपी पति ने पत्नी अंजुमबाई की चाकू से हत्या कर दी।