हरिद्वार कुंभ में साफ सफाई के नाम पर गंगा नदी में से हो रहा खनन : मातृ सदन
कुम्भ मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार के खनन पर उत्तराखंड हाईकोर्ट की डबल बैच द्वारा रोक के बावजूद अवैध खनन नही रुक रहा है हरिद्वार के बैरागी कैम्प में गंगा सफाई के नाम पर पोखलेंड ओर जेसीबी मशीनें उतारने संतो मे रोष व्याप्त है गंगा की अविरलता और अवैध खनन के खिलाफ कार्य करने वाली संस्था मातृ सदन द्वारा आज जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें उनके द्वारा बैरागी कैम्प में साफ सफाई के नाम पर खनन किये जाने के उत्तराखंड सरकार के फैसले पर अपना विरोध दर्ज कराया, इस मुद्दे पर मातृ सदन को सुराज सेवा दल और भारतीय किसान यूनियन ने अपना समर्थन दिया
