19.5 C
Mathura
Friday, November 15, 2024

यूरोलॉजिस्ट डॉ. वसीम असरफ के प्रयासों से महावीर के चेहरे पर लौटी खुशी

यूरोलॉजिस्ट डॉ. वसीम असरफ के प्रयासों से महावीर के चेहरे पर लौटी खुशी

मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के विशेषज्ञ यूरोलॉजिस्ट डॉ. वसीम असरफ (एमसीएच यूरोलॉजी) और उनकी टीम ने लगभग दो माह से पेशाब रुकावट की परेशानी से जूझ रहे छाता निवासी महावीर (40) को प्लास्टी सर्जरी के माध्यम से दूसरी पेशाब नली तैयार कर नया जीवन दिया है। महावीर को गम्भीर स्थिति में के.डी. हॉस्पिटल लाया गया था।
जानकारी के अनुसार छाता निवासी महावीर को दो माह पहले पेशाब में रुकावट की परेशानी हुई और उसे मथुरा के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। वहां के चिकित्सकों द्वारा मरीज की पेशाब की नली की सिकुड़न को सही करने की बजाय पेशाब बाहर निकालने के लिए पेट से बायपास कर दिया गया। महावीर की समस्या कम होने की बजाय और बढ़ गई। आखिरकार एक दिन परिजन उसे के.डी. हॉस्पिटल लाकर विशेषज्ञ यूरोलॉजिस्ट डॉ. वसीम असरफ से मिले। यूरोलॉजिस्ट डॉ. असरफ ने मरीज की विभिन्न जांचों को देखने के बाद उसकी परेशानी को हमेशा के लिए दूर करने यूरीथ्रा प्लास्टी सर्जरी का निर्णय लिया। डॉ. वसीम असरफ की अगुआई में डॉ. उमेश रावत, डॉ. अंकित सचान, डॉ. वेंकट तेजा गुदाटी, डॉ. धीरज सेहरावत, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. कौस्तुक, डॉ. प्रियंका तथा टेक्नीशियन योगेश कुमार के सहयोग से कोई तीन घंटे की अथक कोशिशों के बाद महावीर की प्लास्टी सर्जरी कर नई पेशाब की नली बनाई गई। डॉ. असरफ का कहना है कि नई मूत्र नली मुंह के अंदर की चमड़ी लेकर बनाई गई है। सर्जरी सफल रही तथा महावीर भी पूरी तरह से स्वस्थ है। डॉ. असरफ का कहना है कि इस सफल सर्जरी के बाद भविष्य में के.डी. हॉस्पिटल में इस प्रकार के और भी ऑपरेशन सम्भव हो सकेंगे। मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. असरफ का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल में गुर्दे, मूत्र-पथ, मूत्राशय तथा मूत्रमार्ग के विकार से पीड़ित किसी भी व्यक्ति की चिकित्सा तथा शल्य चिकित्सा सम्भव है। यहां किडनी, मूत्राशय, प्रोस्टेट और पुरुष प्रजनन अंगों से जुड़ी समस्याओं के निदान के साथ ही कैंसर, किडनी में पथरी, संक्रमण, असंयम, यौन रोग आदि की समस्याओं की जांच और उपचार बहुत कम पैसे में किया जाता है। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने यूरोलॉजिस्ट डॉ. वसीम असरफ तथा उनकी टीम को सफल सर्जरी के लिए बधाई दी। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल का कहना है कि के.डी. हास्पिटल का उद्देश्य प्रत्येक मरीज को कम से कम पैसे में अच्छा से अच्छा उपचार प्रदान करना है। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल का कहना है कि ब्रज के लोगों को उपचार के लिए महानगरों की तरफ न भागना पड़े इसके लिए के.डी. हॉस्पिटल की सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है तथा यहां लगभग हर रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं।

Latest Posts

संस्कृति विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

संस्कृति विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ एजुकेशन में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर...

प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन मथुरा । नगर में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र...

ब्रज के लाल ने किया कमाल बने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के संयुक्त सचिव

ब्रज के लाल ने किया कमाल बने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के संयुक्त सचिव मथुरा के शुवम शर्मा को भारत सरकार द्वारा...

संकृति विवि में महिला नेताओं और देशभक्तों की जीवनियों पर हुए व्याख्यान

संकृति विवि में महिला नेताओं और देशभक्तों की जीवनियों पर हुए व्याख्यान मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत महिला...

सेना से सेवा निवृत होकर घर लौटे सैनिक का राधावेली में जोरदार स्वागत

सेना से सेवा निवृत होकर घर लौटे सैनिक का राधावेली में जोरदार स्वागत मथुरा । जिले का बेटा भारतीय सेना में रहकर देश के प्रति...

Related Articles