मध्य प्रदेश से गायब हुआ किशोर जीआरपी मथुरा ने परिजनों को किया सुपुर्द
एक 14 वर्षीय कक्षा आठवीं का छात्र स्कूल से पढ़कर अपने घर जा रहा था लेकिन वह छात्र अपने घर नहीं पहुंचा शाम तक किशोर को घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई तो परिजनों ने इधर-उधर उस किशोर को तलाशा लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो थाना छपारा मध्य प्रदेश में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया। थाना छपारा पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से इधर-उधर तलाश किया तो सुराग लगा कि किशोर मथुरा के रेलवे स्टेशन पर बने जीआरपी थाने पर है यह सूचना पाकर लापता किशोर के परिजन 1 दिसंबर को मथुरा थाना जीआरपी थाना पहुंचे और थाना जीआरपी मथुरा आकर अपनी व्यथा सुनाई। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी थाना मथुरा यादराम सिंह ने परिजनों को आश्वासन दिया कि किशोर मथुरा जीआरपी में ही है तो जीआरपी पुलिस के अन्य जवानों के सहयोग से किशोर को उसके परिजनों को 1 दिसंबर को सकुशल सुपुर्द कर दिया । हम आपको बता दें कि 14 वर्षीय कृष्णा साहू पुत्र राकेश साहू निवासी छपारा मध्य प्रदेश 29 नवंबर को घर से अपने स्कूल गया था और देर शाम तक वह अपने घर नहीं पहुंचा जिसे लेकर थाना छपारा में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसको मथुरा जीआरपी थाना के सहयोग से सकुशल बरामद कर लिया। गायब किशोर को पाकर किशोर के परिजन अत्यंत खुश हुए और जीआरपी मथुरा पुलिस का आभार व्यक्त किया
