अलीगढ़ — थाना लोधा क्षेत्र के गांव बढोला हाजी में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग बाबा को अपने 25 हजार रुपये गायब होने पर अपने नाती से जानकारी करना नाती को इतना नागवार गुजर गया कि कलयुगी नाती ने अपने 70 वर्षीय बुजुर्ग बाबा पर क्रिकेट बैट से सिर पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए बीच रास्ते पर ही पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया और सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण का हुजूम बीच रास्ते पर बुजुर्ग दादा की पड़ी लाश को देखने के लिए उमड़ पड़ा।
बुजुर्ग बाबा की हत्या करने के बाद हत्यारे नातिन के द्वारा पुलिस को फोन कर सूचना दी गई कि उसके द्वारा अपने बाबा की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई हैं।सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम के साथ इलाका थानाअध्यक्ष और पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने लहूलुहान हालत में बीच सड़क पर पड़े बुजुर्ग की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हत्या करने वाले हत्यारे नातिन खुद पुलिस जीप में जाकर बैठ गया। जिसके बाद पुलिस आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाने ले गई।
नाती ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर कर दी बाबा की हत्या
