स्वच्छता के मामले में फैल हुई ग्राम पंचायत पनवारी, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
बडामलहरा जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत पनवारी में सरपंच, सचिव की उदासीनता के चलते ग्राम में गंदगी का आलम फैला हुआ है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पनवारी गंदगी की चपेट में हैं स्थानीय लोगो ने बताया है कि ग्राम पंचायत के सरपंच नाथूराम लोधी से कई बार कहने के बाबजूद भी ग्राम पंचायत की नालियों एवं मुहल्लो में सफाई होना मुनासिब नहीं हुआ है ग्राम पंचायत में देखे तो नालियों के चोक होने की वजह से नालियों के ऊपर से रोड पर पानी वह रहा है।
बताया जाता है कि आम रास्ता में लंबे सड़क से कीचड जमा है। जिससे लोगों को बड़ी परेशानी से यहां गुजरना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम पंचायत सरपंच नाथूराम लोधी व सचिव, रोजगार सहायक सचिव के द्वारा कभी नियमित नालियों की साफ सफाई नहीं कराई जाती है। जिससे नालिया गंदा पानी सड़कों पर जमा है। और बदबू से बड़ी बीमारियों का खतरा बना हुआ है साथ ही महीनों में कभी कभार अगर सफाई कराई जाती है। तो नालियों से निकला हुआ मलवा यही छोड़ दिया जाता है जिससे आम रास्ता में वही मलवा कीचड़ बनकर रह वासियों की नाक में दम करे हुए।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि स्कूली बच्चों को निकलने में भी भारी समस्या होती है।
वैसे तो ग्राम पंचायत पनवारी वैसे तो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन हकीकत कुछ ब्या करती है। और पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायत में को साफ रखने के लिए लाखों रूपए खर्च किए जाते हैं। जिसके इसके बावजूद भी ग्राम में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पूरी तरह उदासीन बनी हुई है। जबकि स्वच्छता का केवल दिखावा कर रही है। तथा ग्राम की गलियों की सफाई व्यवस्था बद से बद्तर हो गई है। एवं जगह जगह सड़क कीचड में तब्दील है।