घर के बाहर खड़ी स्कूटी में युवती ने लगाई आग
सरगुजा जिले के अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 5:00 बजे एक युवती द्वारा चांदनी चौक स्थित अपने घर के सामने खड़ी स्कूटी में आग लगाने का मामला सामने आया है। आपको बता दे की चांदनी चौक घुटरापारा स्थित घर के सामने स्कूटी में आग लगने की जानकारी उस वक्त लगी। जब घर के लोग सुबह हुई और घर से बाहर निकलकर देखा कि स्कूटी में आग लगा दी गई है। इसके बाद घर के लोगों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। तो जिसमें एक युवती स्कूटी में आग लगाती हुई दिखाई दे रही है। वहीं पास में खड़े एक और स्कूटी को किनारे कर स्कूटी में आग लगाई है। इसके बाद इसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी युवती की तलाश में जुट गई है
