बहराइच में अलाव से ताप रहे चार श्रमिक झुलसे
ठंड से बचने के लिए अलाव से ताप रहे 4 श्रमिक आग से जलकर झुलस गए, जिससे चारों की हालत गंभीर हो गयी सभी को आनन फानन में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है जहां चारों श्रमिकों का इलाज किया जा रहा है,मामला जनपद बहराइच के खैरीघाट इलाके के बेहड़ा गाँव का है जहां नाले का निर्माण कर रहे 4 श्रमिक देर रात अलाव से ताप रहे थे इसी बीच आग में झुलसने की वजह से चारों की स्थित गंभीर हो गयी,सूचना पाने के बाद चारों श्रमिको को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है हालांकि इमरजेंसी के डॉक्टर का कहना है कि सभी खतरे से बाहर हैं
