मंदिरों में से मोबाइल चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय व प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन के निकट पर्यवेक्षण में थाना वृन्दावन टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 23.03.2024 को अभि0गण 1-महेश दन्तानी पुत्र नगीन भाई निवासी मौहल्ला शाही बाग निकट कमिश्नर आफिस थाना माधोपुरा जिला अहमदाबाद शहर गुजरात 2-जयेश पुत्र विक्रम भाई निवासी सीरियम निकट राष्ट्रीय भारती स्कूल थाना अमराबाडी जिला अहमदाबाद शहर गुजरात 3-राहुल पुत्र मुकेश भाई निवासी मौहल्ला महालक्ष्मीनगर अमराई वाडी थाना थाना अमराबाडी जिला अहमदाबाद शहर गुजरात गुजरात 4-निखिल पुत्र मुकेश निवासी मौहल्ला महालक्ष्मीनगर थाना अमराबाडी जिला अहमदाबाद शहर गुजरात को 03 अदद चोरी के मोबाईल फोन व मु0अ0सं0 153/2024 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित एक पर्स व 1200 रु सहित कालीदह चौराहा से दुसायत चौराहा की ओर से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 0156/2024 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि0 थाना वृन्दावन जिला मथुरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है ।