श्रीजी बाबा स्कूल में नवीन भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन समारोह
बुधवार को श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर में बालक विभाग में बाल वर्ग के लिए नवीन भवन के निर्माण हेतु भव्य भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ जगद्गुरु द्वाराचार्य पीपा पीठाधीश्वर बलराम दास जी महाराज के सानिध्य में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विद्या भारती के अखिल भारतीय सह-संगठन मंत्री यतीन्द्र कुमार एवं प्रान्त संगठन मंत्री हरिशंकर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। वहीं उन्होंने शिलापट्टिका का अनावरण भी किया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सदस्यगण डॉ० रोशनलाल, महन्त रमाकान्त गोस्वामी, कृष्ण दयाल अग्रवाल, प्रो० के०के० कानोडिया, राम प्रकाश अग्रवाल, महेशचन्द्र बंसल, गिरीशचन्द्र अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता भी पूजन में शामिल हुए। तत्पश्चात् अतिथियों का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया गया। इस दौरान आचार्य कृष्ण कान्त शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय के छात्रों ने “राष्ट्र भक्ति के लिए सौगात वन्दे मातरम्” गीत एवं ऑर्केस्ट्रा की प्रस्तुति देकर समां बाँध दी।पीपा पीठाधीश्वर बलराम दास जी महाराज ने कहा कि जिस देश की जनता शिक्षित होगी, उस देश का विकास कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं और उन्हें सब प्रकार से शिक्षित करने का उत्तरदायित्व शिक्षकों का है। मुख्य अतिथि यतीन्द्र कुमार ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है और यदि परिवर्तन की दिशा ठीक होती है, तो दशा स्वतः ही ठीक हो जाती है। विद्यालय के अध्यक्ष महन्त रमाकान्त गोस्वामी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में शिक्षक को राष्ट्रनिर्माता बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों को साक्षर करने की बजाय उन्हें शिक्षित करने पर बल देना चाहिए क्योंकि आने वाले कल का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व उसी के कन्धों पर होगा।प्रबन्धक प्रोफेसर के० के० कानोडिया ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रेमशंकर, धर्मेन्द्र बंसल, शिवहरी गोस्वामी, उमाशंकर डॉ० हरीश सारस्वत, विपिन शर्मा, सुधीर त्रिवेदी, निर्मल सिंह राणा, ललित कुमार सहित समस्त आचार्यगण, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
