किसानों ने अपनी मांगों को लेकर अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया और कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने ज्ञापन देकर बताया कि किसानो का शोषण दोहन किया जा रहा है किसानो को सरकार से दी जाने बाली सुविधाएं अतिशीघ्र उपलब्ध कराई जाएं। वहीं संगठन के प्रांतीय मुख्य सचिव गजेंद्र राजा प्रधान ने कहा कि किसानों की आय के साधन सुविधाय बढ़ाने के लिए सरकार को लगातार प्रयास करना चाहिए जिससे किसानो को कृषि कार्य में असुविधा न हो।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश मुख्य सचिव गजेंद्र सिंह हैट्रिक प्रधान, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा जिला संरक्षक एडवोकेट हरदयाल सिंह लोधी, जिला प्रभारी मुकेश लोधी एडवोकेट, सत्येंद्र सिंह बड़ोदिया ब्लॉक उपाध्यक्ष बिरधा सहित दर्जनों किसान नेता उपस्थित रहे