अपनी समस्याओं को लेकर किसानों ने किया तहसील भवन के सामने
छतरपुर के राजनगर तहसील के ग्राम पहाड़ी बावन के ग्रामीण किसानों ने राजनगर तहसील भवन के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और मांगे पूरी न होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या की धमकी दी,मामले की जानकारी मिलने पर राजनगर के प्रभारी तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों से उनकी समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया जिससे किसान मान गए,दरअसल मामला ललितपुर सिंगरोली रेल परियोजना से जुड़ा है,जिसके अंतर्गत खजुराहो से पन्ना रेल मार्ग निर्माण के लिए ग्राम पहाड़ी बावन में रेलवे ने भूमि अधिग्रहण की और अब वहां निर्माण की प्रक्रिया शुरु हो गई है,जिसके अंतर्गत मशीनों से रेल मार्ग की भूमि समतल का कार्य प्रारंभ किया गया है,ग्राम पहाड़ी बावन के किसानों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है,किसानों का आरोप है कि उन्हें बगैर समय दिए जबरन मशीनों से मकान गिराने,खेत में लगी फसल खराब करने,पेड़ गिराने पानीदार कुएं पाटने का कार्य शुरू कर दिया है,साथ ही मिले मुआवजे से ज्यादा की जमीन पर अधिग्रहण किया जा रहा है,जबकि बहुत से किसानों असिचित भूमि का मुआवजा दिया गया,जबकि आज भी मौके पर उनकी भूमि सिंचित है और फसल भी लगी है,उन्हें न तो कुएं का न ही पेड़ों का और न ही मकानों का मुआवजा दिया गया,किसानों ने तहसीलदार से मांग की है कि टीम भेजकर मौके से जांच करवा ली जाए,और किसानों को उनका हक दिलाया जाए प्रदर्शन
