खाद्य न मिलने से किसानों ने हाइवे 39 पर लगाया जाम
छतरपुर बमीठा किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रहा है सुबह4 बजे से लाइन में लगें किसानों को खाद नहीं मिला तो किसानों ने हाइवे39 पर चक्का जाम लगा दिया एक किलोमीटर तक वाहनों का जाम लगा रहा किसानो का कहना था कि खाद की कमी फीलहाल नहीं है सिस्टम की कमी है सुबह पहले कूपन काटे जाते हैं फिर 4-5 बजे के बाद खाद का वितरण किया जाता है इस कारण भीड़ हो जाती है कूपन कटते जाए और खाद का वितरण होता रहे तो भीड़ नही होगी प्रतीक रजक नायब तहसीलदार चंद्रनगर ने किसानों को समझाकर चक्का जाम खुलवाया