पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच में हुई मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच में हुए मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश की पहचान सूरज निवासी बुलन्दशहर के रूप में हुई। जिसे पुलिस बीते अक्टूबर को हुई के मामले तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से थाना क्षेत्र से चोरी हुई मोटर साईकिल, तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया। पुलिस की गोली से घायल 25 हजार के इनामी सूरज को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रेटर नोएडा का एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया . थाना नॉलेज पार्क पुलिस झट्टा शमशान घाट को जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध को आता हुआ दिखा, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका और वापस भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा करने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस के द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई जिसमें बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया
