अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का शैक्षणिक भ्रमण
मथुरा अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की 50 छात्राओं के पर्यटन दल ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला दिल्ली का भ्रमण किया। प्रगति मैदान में चल रहे इस मेले में न केवल विभिन्न राज्यों के राष्ट्रीय पवेलियन थे अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक देशों ने इसमें भाग लिया है।
छात्राओं ने विविध देशों की व्यापारिक सामग्री को देखा, व्यापार प्रणाली को समझा और विभिन्न पवेलियन में सामग्री एकत्र करके अपने शैक्षणिक प्रोजेक्ट की तैयारी की।
प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेई के नेतृत्व में गए इस शैक्षणिक पर्यटन में प्रवक्ता मांडवी राठौर, सुरभि गुप्ता ,दामोदर घोष, ट्विंकल जी की विशेष भूमिका रही।