मेडिकल कॉलेज में गंदगी व गैलरी में उपचार ले रहे मरीजों को देख कर भड़के डीएम अक्षय त्रिपाठी
चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ को लगाई फटकार वार्डों के रिनोवेशन कार्य में शिथिलता पर अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 को कारण बताओ नोटिस पूरे सप्ताह जनपद में रहकर कार्य पूर्ण कराने के निर्देशवार्ड खुलवाकर मरीजों को भर्ती करायाबेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने हेतु प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को कड़े निर्देशआयुष्मान कैम्प में 70 व उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के अनिवार्य रुप से कार्ड बनाने के निर्देशनगर पालिका द्वारा संचालित इन्टीग्रेटेड कण्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर का कार्य 10 दिनों में पूर्ण कराने के निर्देश13 ग्रामों को विलेज इन्टीग्रेटेड कण्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर से जोड़ने के लिए 2 करोड़ की धनराशि शासन स्तर से स्वीकृतआईसीसीसी से जुड़े कैमरों पर तीन बार इमरजेंसी सिग्नल देने पर मिलेगी मदद
