जिलाधिकारी ने ली कानून व्यवस्था के संबंध मे बैठक
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बिकास भवन सभागार मे कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की गई। जिसमें गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट बा विद्युत विभाग के कर्मचारियों की संभावित हड़ताल और भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही एवं शस्त्र लाईसेंस और विभिन्न माननीय आयोगों मे लंबित प्रकरणों आदि के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए बैठक में विद्युत कर्मियों की सम्भावित हड़ताल व संवेदनशील विद्युत केन्द्रों की सूची तथा वहां पर नियुक्त अभियंताओं एवं अधिकारियों के नाम व नम्बर की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही हड़ताल करने वालों को यह भी समझा सकें कि वे अपनी हड़ताल को लेकर संस्थानों पर ताला ना डालें। साथ ही सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये साथ ही कुछ अराजक तत्व प्राइवेट जमीनों पर अवैध कब्जा कर सिविल कोर्ट में वाद दायर करने के कृत्य कर रहे हैं ऐसे भू माफियाओं को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्यवाही की जाये
