जिलाधिकारी ने किया नुमाइश चौराहे के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नुमाइश चौराहे पर चल रहे पुर्ननिर्माण व सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाये। पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की मूर्ति स्थापना हेतु बनाये जा रहे प्लेटफार्म को मजबूत बनाया जाये तथा मूर्ति की दिशा उपयुक्त रखी जाये। प्लेटफार्म को इस प्रकार से बनाया जाये जिससे माल्यार्पण करने वालों को असुविधा न हो। निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। चौराहे के पास का अतिक्रमण हटाया जाये। चौराहे के ऊपर से निकले विद्युत तारों को हटाया जाये। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी दीपांकर चोधरी, अधिशासी अभियंता शादरा नहर अखिलेश गौतम, मूर्तिकार कृष्ण चन्द्र बाजपेई व अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित रहे
