जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।इस दौरान कलेक्टर ने जिले में पेंशन सत्यापन का प्रतिशत 96.77 पहुंचने पर संतोष जताया उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में 97.95% पेंशन सत्यापन किया गया है और ग्रामीण क्षेत्र में 96.64% लाभार्थियों का सत्यापन हुआ है ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक पेंशन सत्यापन 98.21% डीग ब्लॉक का है वहीं सभी उपखंडों में से सबसे कम 91.91% सीकरी में रहा। शहरी क्षेत्रों में कुम्हेर में सबसे ज्यादा 99.85% लाभार्थियों का सत्यापन किया गया जिला कलेक्टर कौशल ने शेष बचे लाभार्थियों का जल्द से जल्द सत्यापन कर शत प्रतिशत पेंशन सत्यापन करने के निर्देश दिए है। साथ ही पालनहार योजना और पेंशन सत्यापन का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जिले में उपखंड वार कैंप लगाकर आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें
