20.5 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

जिला कृषि, एवम विकास औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का हुआ

जिला कृषि, एवम विकास औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का हुआ

जिला कृषि, एवम विकास औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का हूआ आयोजन वही मण्डलायुक्त-डीआईजी एव जिलाधिकारी-एसएसपी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जिला कृषि, विकास औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का भव्य शुभारम्भ

दरअसल मुरादाबाद 27 मई, 2023 जिला कृषि, विकास, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी, मुरादाबाद समागम-2023 का उद्घाटन समारोह आज पंचायत भवन स्थित जिगर मंच पर किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर व प्रवेश द्वार पर नारियल फोड़कर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त, मेयर, सदस्य विधान परिषद, अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग, उपाध्यक्ष खादीग्रामोद्योग, जिला पंचायत अध्यक्षा, डीआईजी, जिलाधिकारी, एसएसपी, मुख्य विकास अधिकारी, जिलाध्यक्ष भाजपा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्ववलित किया। मण्डलायुक्त ने प्रदर्शनी के शुभारम्भ की विधिवत् घोषणा की। इस अवसर पर हुई रंग बिरंगी आतिशबाजी ने उपस्थित जनसमूह को रोमांचित कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि मुरादाबाद महोत्सव समागम-2023, मुरादाबाद के निवासियों का न केवल मन मोह लेगा बल्कि ज्ञानवर्धक गोष्ठियों, आर्ट गैलरी, आर्टीजन गैलरी, पुस्तक मेला सहित अन्य विविध कार्यक्रम उनके ज्ञान में और वृद्धि करेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जिला कृषि, विकास, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का आज शुभारम्भ हो रहा है जोकि अनवरत 27 जून, 2023 तक चलेगा तथा कार्यक्रमों का आयोजन जिगर मंच एवं पंचायत भवन सभागार में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य मनोरंजन ही नही अपितु सर्वांगीर्ण विकास करना भी है। उन्होंने बताया कि 28 मई को पशुपालन एवं दुग्ध विकास में रोजगार के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन, 30 मई को राष्ट्र निर्माण में साहित्य एवं पत्रकारिता का योगदान पर गोष्ठी, 31 मई को राष्ट्र निर्माण में आर्टीजन्स का योगदान पर गोष्ठी, 02 जून को कृषि विकास एवं कृषि की आधुनिक तकनीकें पर गोष्ठी, 04 जून को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्वरोजगार एवं उद्यम की संभावनाओं पर गोष्ठी, 05 जून को पर्यावरण सुरक्षा पर गोष्ठी, 07 जून को राष्ट्र निर्माण मंे शिक्षकों का योगदान पर गोष्ठी सहित अन्य गोष्ठी/कार्यक्रम पंचायत भवन में आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ के0सी0एम0 स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक तथा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती के साथ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वंदना से किया गया, के0सी0एम0 स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर समस्त आगुन्तकों का भावपूर्ण अभिवादन किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महापौर विनोद अग्रवाल, मा0 सदस्य विधान परिषद डा0 जयपाल सिंह व्यस्त, अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग डा0 विशेष गुप्ता, उपाध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग गोपाल अंजान, जिला पंचायत अध्यक्षा डा0 शैफाली सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चैहान सहित डीआईजी पुलिस शलभ माथुर, एसएसपी हेमराज मीणा, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व युगराज सिंह, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सिटी मजिस्टेªट ज्योति सिंह, जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी, प्रदर्शनी प्रभारी राहुल शर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन संजीव अकांक्षी द्वारा किया गया।

जिला कृषि, एवम विकास औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का हुआ

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles