20.3 C
Mathura
Friday, November 15, 2024

9 जून को होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (2024-26 )के संबंध में जिला प्रशासन की हुई समीक्षा बैठक

9 जून को होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (2024-26 )के संबंध में जिला प्रशासन की हुई समीक्षा बैठक

आगामी 9 जून को होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के संबंध में एक आवश्यक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जी की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में परीक्षा के नोडल समन्वयक एवं उपनोडल अधिकारी, जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष एवं प्रत्येक केन्द्र पर नियुक्त पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीएड संयुक्त परीक्षा के जिला समन्वयक डॉ ललित मोहन शर्मा प्राचार्य बी एस ए कॉलेज मथुरा ने कहा कि की बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 मथुरा में चार केंद्रों पर आयोजित हो रही है। परीक्षा केंद्र आर सी ए डिग्री कॉलेज, डी ए वी कॉलेज , प्रेम देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं बी एन पोद्दार इंटर कॉलेज में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली प्रातः 9 से 12 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगी। प्रत्येक दशा में परीक्षा संबंधी सामग्री खोलते समय वीडियोग्राफी होगी। स्ट्रांग रूम में कोई अनधिकृत व्यक्ति किसी भी दशा में मौजूद नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को परीक्षा से संबंधित अपने-अपने दायित्व को समझ लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने केंद्र अधीक्षकों को आदेशित किया की परीक्षा केंद्र पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था रखें । डीआईओएस मथुरा डॉ भास्कर मिश्रा जी ने कहा कि पर्यवेक्षक एवं केंद्राध्यक्ष दोनों को ध्यान रखना है, कि परीक्षार्थी कक्ष निरीक्षक के पास प्रवेश पत्र की एक प्रति फोटो लगाकर जमा करेगा। कोई भी परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल इत्यादि लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल मुस्तैद रहेगा। किसी भी दशा में परीक्षार्थी परीक्षा के उपरांत प्रश्न पुस्तिका अपने साथ नहीं ले जाएगा। साथ ही उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को कहा कि परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में कोई भी फोटो स्टेट मशीन की दुकान नहीं खुलेगी। इस मौके पर बी एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के पर्यवेक्षक प्रो. डॉ एस के राय,डॉ रवीश शर्मा , डॉ अशोक कौशिक , डॉ एस के सिंह, डॉ सत्येन्द्र चाहर, डॉ बी पी राय, डॉ मुकेश आदि उपस्थित रहे।

Latest Posts

संस्कृति विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

संस्कृति विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ एजुकेशन में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर...

प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन मथुरा । नगर में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र...

ब्रज के लाल ने किया कमाल बने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के संयुक्त सचिव

ब्रज के लाल ने किया कमाल बने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के संयुक्त सचिव मथुरा के शुवम शर्मा को भारत सरकार द्वारा...

संकृति विवि में महिला नेताओं और देशभक्तों की जीवनियों पर हुए व्याख्यान

संकृति विवि में महिला नेताओं और देशभक्तों की जीवनियों पर हुए व्याख्यान मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत महिला...

सेना से सेवा निवृत होकर घर लौटे सैनिक का राधावेली में जोरदार स्वागत

सेना से सेवा निवृत होकर घर लौटे सैनिक का राधावेली में जोरदार स्वागत मथुरा । जिले का बेटा भारतीय सेना में रहकर देश के प्रति...

Related Articles