20.5 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

संस्कृति विवि में नवरात्रि पर हुई डांडिया नृत्य प्रतियोगिता

संस्कृति विवि में नवरात्रि पर हुई डांडिया नृत्य प्रतियोगिता

संस्कृति विश्वविद्यालय में नवरात्रि पर विभिन्न आयोजनों की धूम रही। विश्वविद्यालय के मुख्य मैदान में स्थापित देवी प्रतिमा की आरती के उपरांत डांडिया डांस कंपटीशन में विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से मौजूद हजारों दर्शकों को सम्मोहित कर लिया। प्रतियोगिता में पहला पुरुस्कार बीबीए(बैचलर आफ बिजनेज एडमिनिस्ट्रेशन) की टीम ने जीता। वहीं दूसरे स्थान पर एक्सूल आफ इंजीनियरिंग एंड इंन्फोर्मेशन टेक्नोलाजी व तीसरा स्थान बैचलर आफ आयुर्वेदिक एवं मेडिकल सर्जरी की टीम ने जीता। मैदान में लोकप्रिय गुजराती गीतों पर विद्यार्थियों ने देर तक डांडिया खेला। सायं लगभग सात बजे संस्कृति विवि के मैदान में देवी प्रतिमा की विधिवत पूजा एवं आरती की गई। विश्वविद्यालय की सीईओ डा. मीनाक्षी शर्मा, कुलपति डा. एमबी चेट्टी, डाइरेक्टर जनरल डा. जेपी शर्मा, डा.रजनीश त्यागी, डा. डीएस तौमर आदि ने सामूहिक रूप से इस दिव्य आरती में भाग लिया। इसके तुरंत बाद विद्यार्थियों ने मंच संभाल लिया और मैनेजमेंट की राधिका एवं उनकी साथी टीम ने नवदुर्गा नृत्य नाटिका से माहौल को भक्तिमय बना दिया। संस्कृति स्कूल आफ लॉ के विद्यार्थियों ने बालीवुड के गीतों पर नृत्य के साथ डांडिया प्रस्तुत कर सबका भरपूर मनोरंजन किया। जहां देवी पूजा का कार्यक्रम हो वहां कलकत्ता की प्रसिद्ध देवी पूजा कैसे रह जाती। बंगाल की प्रसिद्ध काली पूजा का दृश्य विद्यार्थियों ने अपने जबर्दस्त नृत्य से मंच पर जीवित कर दिया। स्कूल आफ इंजीनिरिंग के विद्यार्थियों ने अघोरी नृत्य नाटिका में अपने जबर्दस्त अभिनय से सबको रोमांचित कर दिया। संस्कृति विवि के मैदान पर सजे मंच को आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों ने डांडिया के उद्भव और माता काली की नृत्य नाटिका, फार्मेसी के विद्यार्थियों ने डांडिया नृत्य, राबर्टसन ग्रुप ने टीवी के प्रसिद्ध शो पर आयोजित नृत्य नाटिका आदि से जीवंत कर दिया। सारा माहौल भक्ति भावना से ओतप्रोत हो गया। फिर जमकर देर रात तक विद्यार्थियों ने डांडिया खेला। कार्यक्रम का संचालन और तैयारियों में कल्चरल कमेटी की वाइस चेयरमैन अनुजा गुप्ता, शुभांगी पाटीदार, डा. अनुभव सोनी, मो.फहीम आदि की प्रमुख भूमिका रही। इस मौके पर विवि के शिक्षक और कर्मचारी सभी उपस्थित रहे।

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles