सुकरौली मे ओमप्रकाश राजभर के स्वागत मे उमड़ा जन सैलाब
सुकरौली के नहर चौराहे पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को फाजिलनगर जाते समय ओमप्रकाश राजभर , अशोक कुमार पत्रकार, ओम प्रकाश राजभर- रामानन्द बौद्ध जिन्दाबाद, जिन्दाबाद गगन भेदी नारे के साथ हुआ जोरदार स्वागत, ओम प्रकाश राजभर के स्वागत मे उमड़ा जनसैलाब आज तक सुकरौली बाजार के किसी नेता के स्वागत मे इस तरह का जनसैलाब कभी नही उमड़ा आज का स्वागत एतिहासिक रहा है। स्वागत समारोह मे ओम प्रकाश राजभर को लोगों ने फूल मालाओ से लाद दिया । सुकरौली के पूर्व ग्राम प्रधान एवं नगर पंचायत सुकरौली के चेयरमैन पद के पूर्व प्रत्याशी राजभर अशोक कुमार पत्रकार, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एवं रामकोला के पूर्व विधायक सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामानन्द बौद्ध आदि ने माल्यापर्ण कर अंगबस्त्र से स्वागत किया स्वागत करने वालो मे प्रमुख रूप से चन्द्रिका प्रसाद मद्धेशिया, राजेश कुमार मद्धेशिया राजू, रमई राजभर, भीम राजभर, जितेन्द्र कुमार,राजेन्द्र कुमार, विरेन्द्र कुमार, रत्नाकर कुमार , रमई राजभर, बाल किसुन राजभर, नेऊर,मदन, मनिष राजभर, नितेश यादव, लल्लन यादव, अर्जून यादव, सुरेन्द्र राजभर, राजकुमार, राजेश्वर लाल,सुरेश राजभर, सोखा सुर्दशन राजभर, रुदल राजभर, पप्पू राजभर, बालकेसी देवी,गुड्डू प्रजापति, रमेश गुप्ता, भारी संख्या मे महिलाओ द्वारा भी पुष्प देकर स्वागत किया । स्वागत से पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर काफी गदगद एवं अभिभूत थे