गौरक्षकों ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
गौकशी करने वालो पर सख़्त कार्यवाही करने पर लोनी एसीपी, लोनी इंस्पेक्टर, अशोक विहार चौकी इंचार्ज को किया सम्मानित किया गया दरअसल 6 दिन पूर्व लोनी के निठोरा रोड़ पर गौ तस्करों ने गौकशी की थी। जिससे क्षुब्ध होकर गौरक्षकों व हिन्दू सनातनी संगठनो ने अपना विरोध दर्ज कराया था। इसमें लोनी एसीपी सूर्यबली मौर्य ने गौरक्षकों को अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के लिए आश्वस्त किया। तभी शाम को किसी मुखबिर की सूचना पर दो तीन गौ तस्करों को बाइक पर निठोरा रॉड की तरफ से आते देख वँहा चैकिंग कर रहे लोनी थाना प्रभारी प्रवीण बैनीवाल और अशोक विहार चौकी प्रभारी एहसान अली ने उन्हें पकड लिया गौरक्षक व भाजपा जिला उपाध्यक्ष गाज़ियाबाद रवि धामा ने अपनी टीम के साथ लोनी एसीपी सूर्यबली मौर्य , लोनी थाना पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण बैनीवाल अशोक विहार पुलिस चौकी प्रभारी एहसान अली व उनकी सभी टीम का फूल माला व पटका पहनाकर स्वागत एवं सम्मानित किया। जिसमे उनके साथ भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष शिवम कुमार, अनिल उपाध्याय, साहिल और मेहन्दी हसन सहित दर्जनों गौसेवक उपस्थित रहे।
