कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई आयोजित
छत्तीसगढ़ अंबिकापुर के राजीव भवन कांग्रेस संगठन की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर के कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। जहां नगरीय निकाय चुनाव और ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने भी अपने दर्द को कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव जरिता लैतफलांग के सामने बताया इस दौरान प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2028 विधानसभा चुनाव के लिए पूरे 4 साल निस्वार्थ मेहनत करूंगा और लोगों के बीच बना रहूंगा। इसमें किसी भी तरह से मुख्यमंत्री बनने की बात नहीं रहेगी सिर्फ कांग्रेस की सरकार 2028 में बनाना है। इस लक्ष्य से काम करने की बात कही है। साथ ही कहा कि कांग्रेस की हार एक-दूसरे की कमजोरी बताने में हुई है। अगर कोई भी बात होती तो लोगों के बीच पार्टी की बात नहीं आनी चाहिए थी लेकिन पार्टी के सदस्यों ने ही पार्टी की खींचातानी के साथ अन्य बाते लोगों के बीच लाकर पार्टी को नुकसान पहुचाया है
