8 दिसंबर को शाजापुर के नवनिर्मित बस स्टैंड का मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण
8 दिसंबर को शाजापुर के नवनिर्मित बस स्टैंड भवन का लोकार्पण होने जा रहा है । जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे इसे लेकर नगर पालिका और प्रशासन ने अपनी तैयारी को तेज कर दिया है। जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद के अमले ने नवीन बस स्टैंड का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं को मूर्त रूप देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश मातहतों को दिए। इस दौरान बस स्टैंड परिसर में बने वर्षों पुराना बंद पड़े फव्वारे और पियाऊ को तोड़ दिया गया। इसी के साथ परिसर में फैले अतिक्रमण को भी हटाया गया। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रेम जैन ने बताया कि आगामी दिनों में नवीन बस स्टैंड का लोकार्पण होने जा रहा है इसे लेकर नगर पालिका परिषद के द्वारा तैयारी की जा रही है