26 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

चाकू से गोदकर कर युवक की निर्मम हत्या

चाकू से गोदकर कर युवक की निर्मम हत्या

अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के लेहनी द्वितीय मे 22 वर्षीय युवक की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या का वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार- स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव लेहनी द्वितीय मे शिवकुमार गांव के ही एक दुकान में बैठकर मोबाइल देख रहा था l ठीक उसी समय उसके पट्टीदार भी वहां पर आ गए और शिवकुमार के पेट में चाकू मार दिए। युवक जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगा l जिसकी आवाज सुनकर परिजनों के साथ आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच कर तुरंत घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली ले गए। जहां के डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिए।परिजनों द्वारा युवक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि युवक के बाबा का भी बहुत पहले जमीनी विवाद में ही हत्या कर दी गई थी। पट्टीदारों ने युवक के जमीन पर कब्जा भी कर लिया था जिसे प्रशासन द्वारा फिर युवक को वापस भी कराया गया था। घटना की सूचना मिलते ही अहिरौली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कारवाई में जुटी है।मृतक के पिता बिरजू द्वारा हत्या में शामिल तीन नामजद पट्टेदारों के नाम तहरीर पुलिस को देकर न्याय की मांग की है। इस घटना के संबंध में अहिरौली थाना अध्यक्ष रवि कुमार राय द्वारा बताया गया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles