19.1 C
Mathura
Wednesday, December 4, 2024

संस्कृति विवि की सीईओ डा. मीनाक्षी को भाजपा ने सौपी बड़ी जिम्मेदारी

संस्कृति विवि की सीईओ डा. मीनाक्षी को भाजपा ने सौपी बड़ी जिम्मेदारी

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी के शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ पश्चिम उप्र के प्रभारी भास्कर दत्त द्विवेदी की अनुशंसा पर प्रदेश संयोजक दिवाकर मिश्रा द्वारा भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ की जिला संयोजक एवं संस्कृति विश्वविद्यालय की सीईओ डा.मीनाक्षी शर्मा को मथुरा लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए मथुरा-वृंदावन लोकसभा क्षेत्र का विशेष संपर्क अभियान का संयोजक बनाया है। पार्टी नेतृत्व को आभार व्यक्त करते हुए पार्टी के इस निर्देश पर डा.मीनाक्षी शर्मा ने लोकसभा क्षेत्र की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से 11 लोगों की एक विशेष संपर्क अभियान टीम बनाई है। टीम के सदस्यों की घोषणा करते हुए विशेष संपर्क अभियान की संयोजक डा. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि टीम में विकास पाराशर, फतेह किशन शर्मा, लोकेश शर्मा, चंद्रवीर सोलंकी, जितेंद्र सिंह, सचिन शर्मा, विनोद चौधरी, तपेश भारद्वाज, पुनीत प्रजापति, रंधीर सिंह सह संयोजक के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव में शिक्षण संस्थानों का अत्यधिक महत्व है। पार्टी का शिक्षण संस्थानों से विद्यार्थियों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य है, जिसे पूरा करने के लिए ही प्रदेश नृतृत्व ने विशेष विशेष संपर्क अभियान टीमें बनाने के निर्देश दिए हैं। शिक्षण संस्थान में जहां शिक्षक, प्रधानाचार्य, प्रबंध समिति से संपर्क की योजना है, वही नव मतदाता विद्यार्थियों से भी संपर्क शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ करेगा। योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ की टोली संपर्क करेगी। डा. मीनाक्षी शर्मा को मिली इस विशेष जिम्मेदारी पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, क्षेत्रीय सह संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ ब्रज क्षेत्र डा. आर.पी. सिंह, भाजपा के ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रिय मंत्री डा. रजनीश त्यागी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से शिक्षण प्रकोष्ठ की यह टीम डा. मीनाक्षी शर्मा के नेतृत्व में पार्टी प्रत्याशी को जिताने में बड़ी भागीदारी निभाएगी।

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles