देवताओं और महापुरुष के अपमान के विरूद्ध भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन
धार जिले के सरदारपुर में निर्माणरत सिविल हॉस्पिटल कि छत पर भगवान श्री गणेश एवं, भोलेनाथ और, हनुमान जी के तिरंगे के छायाचित्र से अंकित फर्स के टुकड़े लगा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष आशीष चौहान ने एसडीएम आशा परमार एवं सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना को ज्ञापन सौंपा और आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई कि मांग की तो वहीं भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष आशिष चौहान ने ज्ञापन के माध्यम से देवताओं एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान कि कड़ी आलोचना करते हुए बताया कि सिविल हॉस्पिटल निर्माण में ठेकेदार और मैनेजर कि लापरवाही ने धर्म के प्रति आस्था नहीं होने का परिचय दिया है अब देखना ये होगा कि प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम उठा पायेगा या फिर नही
