महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डीग मे आयोजित हुआ भामाशाह का सम्मान समारोह
डीग जिले के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डीग में विद्यालय के भामाशाह संजय जैन व उनकी पत्नी मनिल जैन का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ भामाशाह द्वारा टीन शेड का फीता काटकर किया गया इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि भामाशाह द्वारा टीन शेड निर्माण कार्य में लगभग 5 लाख रुपए उनके द्वारा व्यय किए गए हैं। जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि वे स्वयं 46 वर्ष पूर्व इस विद्यालय के विद्यार्थी रहे हैं और आज इसी विद्यालय की पढ़ाई की बदौलत भी मुंबई में एक सफल चार्टेड अकाउंटेड हैं ।उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपनी सफलता के अनुभव साझा किया और किसी विशेष आवश्यकता वाले विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए आर्थिक सहायता की भी घोषणा की साथ ही विद्यालय के टीन शेड और कक्षों में लगवाने के लिए उन्होंने 20 पंखों को लगवाने की भी घोषणा की
