दोस्तों से शर्त लगाना पड़ा महंगा, तालाब में डूबने से हुई युवक की मौत
खबर जनपद चन्दौली से है जहाँ शहाबगंज थाना क्षेत्र के कुआ गांव में एक दोस्तों का ग्रुप तालाब के किनारे बैठा हुआ था. इसमें काजू चौहान 18 वर्ष तैरने की शर्त को स्वीकार कर लिया. काजू ने एक बार तालाब पार कर लिया, लेकिन वापस लौटते समय गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन बचाने में असफल रहे. और उसकी मौत हो गई। वही आज पुलिस द्वारा उक्त युवक के शव को तालाब से निकाल कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है ग्रामीणों और पुलिस के मुताबिक, काजू चौहान अपने दोस्तों के साथ तालाब किनारे बैठा था. बातचीत के दौरान तीनों के बीच तालाब को तैरकर पार करने और लौटने की शर्त लगी. काजू ने सबसे पहले तैराकी शुरू की और सफलतापूर्वक तालाब पार कर लिया. हालांकि, वापस लौटते समय वह गहरे पानी में फंस गया और डूबने लगा. दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की. वही युवक के शव को बरामद किया गया
