26 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

थाना बरसाना पुलिस ने तमंचे के साथ एक बदमाश को पकड़ा

थाना बरसाना पुलिस ने तमंचे के साथ एक बदमाश को पकड़ा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशानुसार अवैध शस्त्रों व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बरसाना के नेतृत्व में उ0नि0 अवधेश कुमार पुरोहित द्वारा मय टीम के मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.03.2024 को गोवर्धन नाला के पास से एक नफर अभियुक्त अर्जुन पुत्र राधेलाल नि0 दैहगाव थाना कोसी जिला मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष को मय 01 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । अभि0 को विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
अर्जुन पुत्र राधेलाल नि0 दैहगाव थाना कोसी जिला मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष ।

बरामदगी–
1.एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर
2.एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

पंजीकृत अभियोग–
मु0अ0सं0 108/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरसाना मथुरा ।

आपराधिक इतिहास–
1.मु0अ0सं0 183/2019 धारा 380/411 भादवि थाना कोसीकलां जिला मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 761/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कौसीकलां मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 108/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरसाना मथुरा

गिरफ्तार करने वाली टीम–
1.उ0नि0 अवधेश कुमार पुरोहित चौकी प्रभारी कस्वा थाना बरसाना मथुरा ।
2.है0का0 1269 मनोज कुमार थाना बरसाना मथुरा ।

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles