बैंगलोर हेल्थ केयर आर्गेनाइजेशनल ट्रस्ट ने आयोजित किया चिकित्सा शिविर
बैंगलोर हेल्थ केयर आर्गेनाइजेशनल ट्रस्ट की देख रेख में चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ जिसमे ट्रस्ट की मुख्य सदस्य रोज़ी ने मेडी क्लिनिक के चैयरमेन मिलन शर्मा की आग्रह पर चिकित्सा शिविर मे 4 चिकित्सक को लेकर इस शिविर में उपस्थित हुई। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको ने मरीजो की परिक्षण किया और उन्हें विशेष सलाह दिया। वहीं चिकित्सको ने उपस्थित पत्रकारों से बातचीत कर अपनी अपनी चिकित्सा पर मुख्य बातों को सांझा किया। मौके पर उपस्थित बैंगलोर हेल्थ केअर ऑर्गनाइजनल की मुख्य रोज़ी मेम ने बताया कि उनकी संस्था मरीजो की चिकित्सा पर सही सलाह देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कई मरीज़ है जिन्हें चिकित्सा की सही जानकारी ना रहने पर अपने चिकित्सा को लेकर सही डॉ0 से इलाज नही करा पाते है, ऐसे में उनके बीमारी का सही इलाज नही हो पाता और पैसे भी ज्यादा खर्च होते है। मेम रोज़ी ने कहा कि ऐसे मरीजो को उनके संस्था के सदस्य उन्हें सही मार्ग दिखाते है जहां वो आसानी से अपना सही इलाज करा पाते हैं।