आजाद अध्यापक शिक्षक संघ एवं अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने बालाघाट कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश के आव्हान पर आज 11 जून 2023 को अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा बालाघाट के द्वारा जिला पंचायत बालाघाट के सामने एकत्रित होकर रैली के माध्यम से अपनी न्यायोचित मांग को लेकर हजारो की संख्या में पेंशन परिवर्तन महारैली निकालकर काली पुतली चौक , अम्बेडकर चौक होते हुये कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम माननीय कलेक्टर महोदय बालाघाट को ज्ञापन सौपा गया I
वहीं संयुक्त मोर्चा के घटक संघ आजाद अध्यापक शिक्षक संघ बालाघाट के जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन एवं जिला सचिव श्री एमन्त ठाकरे ने बताया कि मध्यप्रदेश के पुरे 52 जिलो में अध्यापक शिक्षक “एक बैनर एक उद्देश्य”“एक सोच” के साथ संगठित हो चुके हैं I अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा का यह सम्पूर्ण प्रदेश में एक साथ पहला कार्यक्रम हैं I इन्होने आगे बताया की मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग में नवीन शिक्षक संवर्ग की नियुक्ति 01 जुलाई 2018 को की गई थी परंतु शिक्षा विभाग के मूल कर्मचारी बनने के बाद भी नवीन शिक्षा संवर्ग में शामिल हुए अध्यापकों / शिक्षको की समस्याएं जस की तस बनी हुई है। इसलिए प्रदेश के अध्यापकों का नेतृत्व करने वाले पांच संगठनों ने मिलकर “अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा” का गठन किया जिसमे आजाद अध्यापक शिक्षक संघ , राज्य शिक्षक संघ , प्रांतीय शिक्षक संघ , शासकीय शिक्षक संघ एवँ राज्य शिक्षक कांग्रेस सम्मिलित है I बालाघाट जिले में चार संघठनो के जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन, योगेश बिसेन, प्रमोद पारधी एवँ रितेश गेड़ाम के नेतृत्व में पेंशन परिवर्तन महारैली का आयोजन किया गया एवँ इनके द्वारा इस पेंशन परिवर्तन महारैली में जिले से हजारो की संख्या में पधारे अध्यापक शिक्षक बहनों एवँ भाइयो का आभार प्रदर्शन कर आगामी आंदोलनों में इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की गई I इन संघटनो के द्वारा निम्न मांगो का ज्ञापन कलेक्टर महोदय को सौपा गया जो इस प्रकार है