विवादित ढांचे के विध्वंस की बरसी और राम विवाह पंचमी आज
भगवान राम का धूमधाम से मनाया जाएगा विवाह महोत्सव, रामनगरी में सुरक्षा को लेकर किए गए व्यापक इंतजाम, चौक चौराहा पर की जा रही है सघन चेकिंग, गाड़ियों की हो रही है तलाशी, सीसीटीवी कैमरे के जरिए रखी जा रही है नजर तो रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं पर और रामनगरी में किसी भी तरीके के आयोजन पर लग गया है विराम, राम मंदिर के फैसले के साथ हिंदू पक्ष नहीं मना रहा शौर्य दिवस तो फैसले के स्वागत के साथ मुस्लिम पक्ष ने भी योमे गम मनाने पर लगा दिया था विराम, पिछले कई वर्षों से नहीं होता दोनों पक्षों के तरफ से कोई भी आयोजन, रामलला के विवाह महोत्सव को लेकर तैयारियां हुई तेज
