संभल मामले में धरने पर बैठे सपा नेता पर कृषि मंत्री ने साधा निशाना
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने संभल जाने के मामले पर धरने पर बैठे सपा नेता माता प्रसाद त्रिपाठी पर दिया जवाब, कहा सपा वाले हमेशा धरने पर बैठते रहते हैं, उनके धरने को कौन नोटिस में लेता है, जहां उनकी इच्छा होती है वहीं धरने पर बैठ जाते हैं, उनका आईना ही दूसरा है,
सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक नहीं लगाई है, निचली अदालत की कार्रवाई को रोका है, सर्वे रिपोर्ट को बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट ने मांगा है, अदालत उसके बारे में फैसला करेगी, सपा को ना तो न्यायपालिका पर भरोसा है ना तो भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भरोसा है ना चुनाव आयोग पर भरोसा है ना ही उन्हें राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर भरोसा है, वे जो कुछ कहे वह सब कुछ सही है,
