बंडा में सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर
उतर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के बंडा नगर में दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया। साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। नायब तहसीलदार सरजीत निगम के नेतृत्व में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सत्येंद्र प्रकाश, एसओ सोनी शुक्ला ने पुलिस बल के साथ बंडा के मुख्य चौराहे, बिलसंडा मार्ग व पुवायां मार्ग पर अवैध तरीके से दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। नगर पंचायत के ईओ सत्येंद्र प्रकाश के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मचारियों ने अतिक्रमण के सामान को बुलडोजर के माध्यम से ट्राली में भरकर जब्त कर लिया ईओ सत्येंद्र प्रकाश ने बताया कि नगर में बिलसंडा मार्ग व पुवायां मार्ग पर अवैध तरीके से किये गये अतिक्रमण को हटाया गया है और कुछ दुकानदारों को चिन्हित भी किया गया है बंडा के मुख्य मार्गों पर नाले के ऊपर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर रखा था वहीं सड़कों पर दुकान के सामने वाहनों को खड़ा कर देने से लोगों का निकलना दूभर हो गया है। अस्पताल गेट पर अतिक्रमण लोगों के द्वारा वाहन खड़े कर देने से कभी कभी घंटों एम्बुलेंस निकल नहीं पाती बंडा की सड़कों पर हर समय जाम लगे रहने से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
