अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में श्रद्धा उत्साह देखी जा रही है।इस दौरान रामभक्तों की टोली जगह – जगह जाकर रामजी का चित्र व पीले अक्षत बांट रहे हैं।इसी कड़ी में बुधवार को डीग शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर के नीचे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में एक धार्मिक सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समिति जिला डीग के सह संयोजक विमलेश गुर्जर एडवोकेट ने बताया कि लक्ष्मण मंदिर के महंत पंडित मुरारीलाल पाराशर ने वैदिक मन्त्रोंचारणों के साथ पूजा अर्चना कराई गई।
इस मौके पर 1990 की कार सेवा में जाने वाले कारसेवक अमर नाथ गुप्ता, जगदीश टकसलिया, राकेश सोनी ,बच्चू सिंह राजपूत को प्रतीक चिह्न व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मण मंदिर से होते हुए घंटाघर,नई सड़क, गणेश मंदिर ,पुरानी अनाज मंडी से होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची। कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश व भगवा झंडा लेकर रामधन के साथ नृत्य करती हुई चल रही थी।
इस मौके पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर लक्ष्मण मंदिर के मंहत पंडित मुरारी लाल पाराशर ने कहा कि चराचर जगत के नायक भगवान श्री राम का भव्य दिव्य अलौकिक मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होकर भगवान राम उसमें प्रवेश करने वाले हैं ।हम सभी सौभाग्यशाली हैं।
गौ सेवक संत गोपेश्वर बाबा ने कहा कि भगवान राम का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा देने वाला है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर कृष्ण बाबा ,भूरा बाबा,आदि बद्री के महंत शिवराम दास बाबा ,सुरेश चंद जैन,हरिओम पाराशर ,राजेंद्र यादव ,गौरव सोनी , विश्व हिन्दू परिषद् जिला अध्यक्ष भूरी सिंह, सह प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख बहादुर सिंह ,राजेश कुमार शर्मा ,जिला प्रचारक शंकर लाल,जीतू पाराशर गगन फौजदार ,देवेंद्र सिंह एडवोकेट ,देवेंद्र यादव , पार्षद महावीर सिंह बबलू ,राकेश खंडेलवाल ,उदय सिंह ,बालकिशन शर्मा व विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
