26 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

धान उपार्जन से संबंधित अधिकारियों के साथ धान परिवहन तथा सत्यापन आदि के संबंध में बैठक आयोजित की गई

धान उपार्जन से संबंधित अधिकारियों के साथ धान परिवहन तथा सत्यापन आदि के संबंध में बैठक आयोजित की गई

बालाघाट 5 जनवरी 24/ कलेक्टर व जिला उपार्जन समिति के अध्यक्ष डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने धान उपार्जन से संबंधित अधिकारियों के साथ धान परिवहन तथा सत्यापन आदि के संबंध में बैठक आयोजित की। समीक्षा में प्रतिदिन धान खरीदी और हर दिन होने वाले परिवहन की जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देश दिये कि अब से परिवहन का कार्य सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। साथ ही धान परिवहन के लिये ट्रकों का अधिग्रहण किया जायेगा। अधिग्रहण के लिये परिवहन अधिकारी सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों को सूचना की गई। इसके अलावा धान परिवहन के लिये लोडिंग व अनलोडिंग कार्य के समन्वय के लिये सभी एसडीएम्स को पटवारियों की ड्यूटी लगाने के भी आदेश किये गए है। ट्रकों का अधिग्रहण कर धान उपार्जन में ट्रांसपोर्टर को प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी नो‍डल अधिकारियों से किसानों के सत्यापन की अपडेट जानकारी एक दिन में प्रस्तु त करने के निर्देश दिये है। बैठक के दौरान परिवहन में हमालों तथा वाहनों की कमी सामने आयी। इन कमियों को दूर करने के लिये सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने दायित्व समझते हुये त्वरित कार्य करने के निर्देश दिये गए। बैठक के दौरान सीसीबी, सीईओ श्री आरसी पटले, खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुश्री ज्योकति बघेल आर्य, विपणन अधिकारी हिरेंद्र रघुवंशी, कृषि उपसंचालक राजेश कुमार खोब्रागढ़े उपस्थित रहे।

410 ट्रकों से हुआ धान परिवहन

धान परिवहन के मामलें में जानकारी देते हुये जिला विपणन अधिकारी हिरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि 330 ट्रकों के माध्यम से समितियों से धान का परिवहन किया गया जबकि 80 ट्रक्सी से मिलर्स ने धान परिवहन किया है। शुक्रवार को विभिन्न तहसीलों से 70620 मीट्रिक टन धान परिवहन किया गया है। साथ ही बारदानों की स्थिति को लेकर बताया कि 12500 पुरानी गठाने समितियों को दी जा चूकी है। 17500 गठाने गोदामों में है और 8500 गठाने समितियों के पास उपलब्ध है।

340562 मीट्रिक टन धान खरीदा, 174000 मीट्रिक टन धान हुआ परिवहन

डीएमओ रघुवंशी ने बताया कि आज दिनांक तक जिले में 66298 किसानों से 3 लाख 40 हजार 562 मीट्रिक टन धान खरीदा गया। इसमें अब तक 1 लाख 74 हजार मीट्रिक टन धान का भंडारण गोदामों में किया जा चुका है। साथ ही 220.21 करोड़ रुपये का भूगतान 29742 किसानों को किया गया है। अब तक 92334 किसानों ने स्लॉ ट बुक कराया है। परिवहन के लिये जिले को 5 सेक्ट9र में बांटा गया है। बालाघाट व लालबर्रा में 46 व 25, खैरलांजी व वारासिवनी मे 65, किरनापुर व लांजी में 85, कटंगी व तिरोड़ी में 65 तथा बैहर, बिरसा व परसवाड़ा में 70 ट्रकों द्वारा परिवहन का कार्य किया जा रहा है।

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles