35.1 C
Mathura
Friday, October 11, 2024

स्वास्थ्य,ड्रग,आयुर्वेद विभाग की सयुक्त टीम ने छापेमारी कर दवाइयों के सैंपल लिए।

स्वास्थ्य,ड्रग,आयुर्वेद विभाग की सयुक्त टीम ने छापेमारी कर दवाइयों के सैंपल लिए।

कुन्दरकी नगर के प्रसिद्ध यूट्यूबर कथित हकीम अब्दुल्ला पठान के दवाखाने पर स्वास्थ्य विभाग, ड्रग विभाग, आयुर्वेद विभाग की सयुक्त टीम ने छापेमारी कर दवाइयों के सैंपल लिए। अधिकारियों का कहना है सैंपलों को लैबोरेट्री भेजा जाएगा जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल कुन्दरकी नगर में लंबे समय से अब्दुल्ला पठान नाम के यूट्यूबर द्बारा एक कथित दवाखाना संचालित किया जा रहा है। जिसमे देश भर से लोग यूट्यूब पर वीडियो देखकर कुन्दरकी आते हैं और दवाई लेते हैं। स्वास्थ्य विभाग को लगातार कथित दवा खाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। एसीएमओ डॉ संजीव बेलवाल का कहना है, लंबे समय से लोगों द्वारा शिकायत मिल रहीं थीं। जिसका संज्ञान लिया गया है। फिलहाल मौके से दवाइयों के सैंपल लिए गए हैं जिस पर किसी भी कंपनी का नाम नही है। बताते चलें अब्दुल्ला पठान नाम के यूट्यूबर को सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी वीडियो डालकर चर्चा में रहने की आदत है। वह पहले तो भारी वजन उठाकर ट्रक ट्रैक्टर ट्राली बस आदि को खींचते हुए वीडियो बनाते थे लेकिन उन्होंने लगभग 2 वर्ष पूर्व हिकमत का काम शुरू कर दिया था। वीडियो के माध्यम से देश भर से इनके दवाखाने पर लोग दवाई लेने आने लगे। चंद दिनों में ही अब्दुल्ला पठान नाम का यह दवाखाना काफी चर्चित हो गया। पहले भी कई बार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कथित दवाखाने पर छापेमारी की गई थी फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी के दौरान दवाइयों के सैंपल लिए गए हैं। सभी सैंपल को लेबोरेटरी भेजा जा रहा है जांच रिपोर्ट आने के बाद बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Latest Posts

जयपुर तिराहा व दिल्ली तिराहा की पुलिया का निर्माण शीघ्र शुरू करवाए- विधायक मनीष यादव

जयपुर तिराहा व दिल्ली तिराहा की पुलिया का निर्माण शीघ्र शुरू करवाए- विधायक मनीष यादव ज़िला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जयपुर...

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस-2024 सत्र का शुभारम्भ

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस-2024 सत्र का शुभारम्भ मथुरा। चिकित्सक का पेशा चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद हमारा समाज उसे सेवाभाव के लिए भगवान तुल्य मानता...

संस्कृति विवि में हुआ ‘उप्र साइबर सेफ अभियान’ का शुभारंभ

संस्कृति विवि में हुआ ‘उप्र साइबर सेफ अभियान’ का शुभारंभ मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान राज्य में डिजिटल सुरक्षा जागरूकता और...

जन सेवार्थ कार्यों के लिए लायंस क्लब के पदाधिकारी हुए सम्मानित

जन सेवार्थ कार्यों के लिए लायंस क्लब के पदाधिकारी हुए सम्मानित श्री अग्रवाल सभा (रजि.) के द्वारा आयोजित श्री अग्रसेन मेले के प्रथम दिन लायंस...

अनुसंधान और शिक्षा के लिए वैश्विक सहयोग अनिवार्यःडा. सचिन

अनुसंधान और शिक्षा के लिए वैश्विक सहयोग अनिवार्यःडा. सचिन मथुरा। दुनियाभर के विश्वविद्यालयों का संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति आकर्षण बढ़ा है। इसी क्रम में उच्च...

Related Articles