जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत करने हेतु एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद / मुख्य संरक्षक, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 02.10.2023 से 08.10.2023 तक आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा की सचिव नीरू शर्मा द्वारा जनपद मथुरा के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को सम्मिलित करते हुए निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया था, जिसमें निर्वाचक मण्डल द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत करने हेतु एक सम्मान समारोह का आयोजन आज दिनांक 07.10.2023 को दोपहर 01.30 बजे केन्द्रीय कक्ष, जनपद न्यायालय, मथुरा में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा आशीष गर्ग द्वारा की गई। इस अवसर पर अपर जिला जज नितिन पाण्डेय, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरू शर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनिका वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला सूचना अधिकारी प्रशान्त सुचारी सहित चयनित छात्र-छात्रायें, अध्यापकगण, बच्चों के परिवारीजन आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पराविधिक स्वयंसेवक अर्चना यादव द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरू शर्मा द्वारा जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त तथा अपर जिला जज नितिन पाण्डेय को सजीव पौधा प्रदान कर स्वागत किया गया।
निर्वाचक मण्डल के सदस्यगण जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला सूचना अधिकारी प्रशान्त सुचारी द्वारा सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रा०वि० जावरा की कु. नंदिनी, द्वितीय स्थान पर प्रा०वि० भगतसिंह के दुर्गेश कुमार तथा तृतीय स्थान पर प्रा०वि० श्रद्धानन्द की कु. चेष्टा को, माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उच्च प्रा०वि० वाटी की कु० राधा शर्मा, द्वितीय स्थान पर उच्च प्रा०वि० तैयापुर की कु० पायल तथा तृतीय स्थान पर उच्च प्रा०वि० धौलीप्याऊ के नकुल को, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज वृन्दावन की प्रिया दास द्वितीय स्थान पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अडींग की सिमरन तथा तृतीय स्थान पर सरला देवी कन्या उ०मा०वि० मथुरा की कु. रोशनी को सम्मानित करते हुए ट्रॉफी प्रदान की गई।
तदोपरान्त निर्वाचक मण्डल द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रा०वि० श्रद्धानन्द की खुशी सिंह, द्वितीय स्थान पर प्रा०वि० गोविन्दपुर के पंकज तथा तृतीय स्थान पर प्रा०वि० जावरा की कु. प्रियंका को, माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उच्च प्रा०वि० बरारी की कु. प्रिया, द्वितीय स्थान पर उच्च प्रा०वि० रायपुर के नकुल कुमार तथा तृतीय स्थान पर उच्च प्रा०वि० कुमोत्तर की कु. दर्शिका को, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर इस्लामिया इण्टर कॉलेज की कु. निशा, द्वितीय स्थान पर किशोरी रमण गर्ल्स इंटर कॉलेज की कु. ख्याति अग्रवाल तथा तृतीय स्थान पर महाराजा अग्रसेन गर्ल्स इंटर कॉलेज की कु. शगुन को सम्मानित करते हुए ट्रॉफी प्रदान की गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी, मथुरा द्वारा इस अवसर पर चयनित छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाई गई चित्रकला व निबन्ध के सम्बंध में जानकारी दी गई।
अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरू शर्मा द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसको पाने हेतु प्रोत्साहिक किया गया।
जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग द्वारा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को आशीष वचन प्रदान किये गये।